Thursday, 29 November 2018

मातादीन भंगी






























1857 की आजादी की लड़ाई के नायक के रूप में हम सब मंगल पांडेय के नाम से भली -भाँती परिचित है किन्तु मातादीन भंगी के नाम को इतिहास में भुला दिया गया है . दरअसल 1857 की क्रांति की पटकथा लिखने वाले और कोई नहीं बल्कि मातादीन भंगी जी ही थे . वह जाती से दलित थे और उन्होंने 1857 की क्रांति की पटकथा 31 मई को लिखी थी , लेकिन विद्रोह मार्च में ही शुरू हो गया. 



दरअसल असमानता और ऊंच -नीच की भावना से ग्रस्त हिन्दू जाति व्यवस्था इस धर्म के लिए हमेशा से अभिशाप सिद्ध हुई है . बैरकपुर छावनी कोलकत्ता से मात्र 16 किलोमीटर की दूरी पर थी . इस फैक्ट्री में कारतूस बनाने वाले मजदूर मुसहर जाति के थे. एक दिन वहां से एक मुसहर मजदूर बैरकपुर छावनी आया. इसी मजदूर का नाम माता दीन भंगी था. एक दिन मातादीन को प्यास लगी, तब उसने मंगल पांडेय नाम के एक ऊंची जाति के सैनिक से पानी मांग लिया . किन्तु मंगल पांडे ऊंची जाती से था अत: उसने मातादीन को पानी पिलाने से इंकार कर दिया.

इस बात पर माता दीन भंगी दुखी हो गए और उन्होंने कहा कि कैसा है यह हिन्दू धर्म जो एक प्यासे को पानी पिलाने की इजाजत नहीं देता है और गाय जिसे तुम लोग मां मानते हो, सूअर जिससे मुसलमान नफरत करते हैं, लेकिन उन्ही के चमड़े से बने कारतूस को अपने मुंह से खोलते हो. मातादीन की यह बात सुन कर मंगल पांडेय चकित रह गये . तब तुरंत मंगल पांडे ने मातादीन को पानी पिलाया और इस बातचीत के बारे में  बैरक के सभी लोगों को बताया. इस सच को जानकार मुसलमान भी बौखला उठे. 

इसके बाद मंगल पांडेय ने विद्रोह कर दिया. मंगल पांडे द्वारा लगायी गयी विद्रोह की इस चिन्गारी ने शीघ्र ही एक ज्वाला का रूप ले लिया और  एक महीने बाद ही 10 मई सन् 1857 को मेरठ की छावनी में सैनिकों ने बगावत कर दिया. बाद में क्रांति की ज्वाला पूरे उत्तर भारत में फैल गई और इस विद्रोह के गुनाहगारो में अंग्रेजों ने जो चार्जशीट बनाई उसमें पहला नाम मातादीन भंगी जी का ही था. मातादीन भंगी जी के बारे में विस्त्रत जानकारी का अभाव है किन्तु यह अवश्य ज्ञात हुआ है कि 29 नवम्बर को उनका जन्मदिन होता है . 

यह बड़े ही दुःख की बात है कि जातिप्रधान इस देश में अपने स्वतन्त्रता सेनानियों और शहीदों को सम्मान देने में भी अक्सर पछपात नजर आता है . महान क्रांतिकारी मातादीन भंगी जी को उनके जन्मदिन पर शत -शत नमन .




3 comments:

  1. — 1857 की जंगे आजादी के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी,प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सूत्रधार अमर शहीद मातादीन भंगी जी को शत्-शत् नमन एंव विनम्र श्रद्धांजलि

    ReplyDelete
  2. — भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम के बहुजन नायक, एक सलाम गुमनाम बहुजन योद्धाओ के नाम क्रांतिकारी अमर शहीद मातादीन भंगी की बारे में आपको बमुश्किल पढ़ने मिलेगा। 1857 की क्रांति के बीज रोपने वाला कोई और व्यक्ति नहीं बल्कि मातादीन भंगी ही थे —
    — साथियों 8 अप्रैल 1857 को पहली फाँसी मातादीन भंगी को हुई, उसके बाद मंगल पांडे और बाकी गिरफ्तार सैनिकों को। इस केस में फाँसी पहले दी गई और बाद में कोर्ट मार्शल किया गया इस मुकदमे का नाम ही “ब्रिटिश सरकार बनाम मातादीन” था —
    — सम्मानित साथियों क्या आप लोगों को पता है इस गिरफ्तार चार्जशीट में पहला नाम मातादीन भंगी का ही था! दूषित मानसिकता के इतिहासकारों ने जातिगत भावना की वजह से अमर शहीद मातादीन भंगी को ना ही शहीद माना न ही सम्मान दिया सिर्फ इसलिए कि वो अछूत थे —

    ReplyDelete